Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट राजपाट

नीतीश-तेजस्वी से मिले KCR, सुशील मोदी ने कसा तंज

पटना: तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव आज बुधवार को पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिले। नीतीश और तेलंगाना सीएम केसीआर आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी एजेंडे के संदर्भ में केसीआर के बिहार दौरे को देखा जा रहा है। इधर विपक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने नीतीश-केसीआर मुलाकात पर तंज कसते हुए कहा कि दोनों नेताओं के बीच एक ऐसे एजेंडे के लिए मिलन हो रहा जो ‘दिन में सपने देखने वाले दो लोगों’ के मिलन जैसा है।

अंगरेजी हैट पहने केसीआर का कार्यक्रम

आज बुधवार को अंगरेजी हैट पहने केसीआर ने नीतीश-तेजस्वी से भेंट की। लंच के बाद नीतीश और केसीआर 2024 आम चुनाव के लिए विपक्षी चेहरे के एजेंडे पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा केसीआर नीतीश के साथ कुछ कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। साथ ही वे गलवान में शहीद हुए बिहार के सैनिकों के परिजनों को 10-10 लाख का चेक भी प्रदान करेंगे।

जनाधार खो रहे नीतीश और केसीआर

इसबीच दोनों नेताओं की मुलाकात पर तंज कसते हुए सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश और केसीआर अपने-अपने राज्यों में जनाधार खो रहे। दोनों नेता प्रधानमंत्री बनने की लालसा कर रहे हैं। यह अपने-अपने स्वार्थ के लिए दो महत्वाकांक्षी नेताओं की मुलाकात है। दोनों नेता अपने राज्यों में फेल होने के बाद पीएम मोदी के सामने कहीं नहीं टिकते।