पटना : बिहार के वर्तमान पुलिस महानिदेशक केएस द्विवेदी को सेवानिवृत होने में मात्र तीन दिन रह गए हैं। अगला पुलिस महानिदेशक कौन होगा, इस पर अभी भी सस्पेंस बरक़रार है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि डीजीपी वही बनाया जाएगा जो मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर नकेल कसने में सक्षम होगा।
अनंत सिंह ने मुंगेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर राजनितिक गलियारे में खलबली मचा दी है। रविवार को तो अनंत सिंह ने पटना में रोड शो कर अपनी राजनीतिक इच्छा को उड़ान देने की कोशिश की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस से बातचीत हो चुकी है और वो हर हाल में मुंगेर से अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
हालांकि नए पुलिस महानिदेशक के चयन से पूर्व ही मोकामा के विधायक अनंत सिंह को घेरने की पूरी रणनीति नीतीश कुमार के सिपहसालारों ने कर दी थी। मुख्यमंत्री नीतीश के करीबी माने जाने वाले आईपीस अधिकारी कुंदन कृष्णन को अपर पुलिस महानिदेशक बनाया जा चुका है। साथ ही आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह को बाढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती हो चुकी है।
बिहार सरकार ने वर्तमान पुलिस महानिदेशक केएस द्रिवेदी के सेवा विस्तार का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे जाने की बात कही जा रही है। लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कर्रवाई नहीं किये जाने से सूबे के पुलिस महानिदेशक पद पर नियुक्ति का मामला अधर में लटकता दिख रहा है। राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसएलपी ख़ारिज किये जाने के बाद पांच आईपीएस अधिकारियों की लिस्ट यूपीएससी को भेज दी थी। उसमे राजेश रंजन, कुमार राजेश चन्द्रा, दिनेश सिंह बिष्ट, सुनील कुमार एवं गुप्तेश्वर पाण्डेय का नाम शामिल है। शुरू के दो अधिकारियों को छोड़ बाकि के तीनों पुलिस अधिकारी बिहार में तैनात हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूपीएससी को भेजे लिस्ट में आरके मिश्र का नाम शामिल नहीं है। श्री मिश्र के नाम की काफी चर्चा पुलिस मुख्यालय में हो रही थी। अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि मिश्र का कार्यकाल मात्र डेढ़ साल ही बच रहा है जो उनके पुलिस महानिदेशक बनने में बाधक है। इस परिस्थिति में नया डीजीपी खोजे जाने की चर्चा होना लाजिमी है। देखना दिलचस्प होगा कि द्विवेदी ही सूबे के पुलिस प्रमुख बने रह जाते हैं या उनका रिप्लेसमेंट होता है? लेकिन इतना तो तय माना जा रहा है कि पुलिस चीफ को अनंत सिंह को शांत करने की जिम्मेवारी से मुक्ति नहीं मिलने जा रही है।
रमाशंकर