कौन है गुजरात से बिहारियों को भगाने वाला? चुनावों से क्या है कनेक्शन?

0

पटना : गुजरात में उत्तर भारतीयों खास कर बिहारियों पर हमले को लेकर कांग्रेस बुरी तरह फंस गई है। कांग्रेस विधायक और ठाकोर सेना प्रमुख अल्पेश ठाकोर का नाम इस सारे बखेड़े के पीछे उभर कर सामने आने के बाद आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनसे खुद बातचीत की है। उधर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी एक सभा में कहा कि यह कांग्रेस की सोची—समझी चाल है। पांच राज्यों में चुनावों की घोषणा हो चुकी है और इसमें फायदा उठाने के लिए क्षेत्रियता को उभारने में कांग्रेस लग गई है। यह कांग्रेस की बांटो और राज करो की रणनीति का हिस्सा है। उधर अपने विधायक अल्पेश ठाकोर से बात करने के थोड़ी देर बाद ही राहुल गांधी ने भी पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि गुजरात से लोगों मारपीट कर लौटा दिया जाता है लेकिन पीएम मोदी एक शब्द नहीं बोलते हैं।

कांग्रेस विधायक पर लोगों को उकसाने का आरोप

उत्तर भारतीयों पर हमलों के मामले में गिरफ्तार हुए लोगों में ज्यादातर के ‘ठाकोर सेना’ से संबंध साबित हुए हैं। इस ठाकोर सेना के सर्वेसर्वा कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर हैं। इसबीच भाजपा ने भी राहुल गांधी से सवाल किया कि क्या वह यह बताने का कष्ट करेंगे कि अल्पेश के भडकाऊ बयानों के बारे में उनकी क्या सोच है? क्या वे उनके क्षेत्रीयता भरे बयनों का समर्थन करते हैं?
इस सारे मामले की शुरुआत एक रेप और हत्या के मामले से हुआ जिसमें एक बिहरी श्रमिक का नाम सामने आया। बस इसी के बाद ठाकोर सेना ने इसे एक अलग ही रूप दे दिया। फिर क्या था गुजरात में उत्तर भारतीयों के खिलाफ अल्पेश ठाकोर के नेतृत्व में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए। प्रदर्शनकारी गुजरात से प्रवासी वर्कर्स को हटाने की मांग करने लगे।

swatva

अल्पेश का भड़काऊ भाषण वाला वीडियो हुआ वायरल

कई जगह सभा कर कांग्रेस विधायक अल्पेश ने खुद कहा कि इंडस्ट्रियल यूनिट्स को दूसरे राज्यों की जगह स्थानीय लोगों को काम देना चाहिए। अल्पेश के विवादित बयान के वायरल विडियो में वह कहते दिखते हैं, ‘बाहर के जो तमाम लोग यहां आते हैं, क्राइम करते हैं, उनकी वजह से अपराध बढ़ा है, गांव में टकराव बढ़ा है। वे गांवों के सामान्य लोगों को मारते हैं और अपराध करके वापस चले जाते हैं। उनके कारण, गुजरातियों को रोजगार नहीं मिल रहा है। क्या ऐसे लोगों के लिए हमारा गुजरात है?’
इसके बाद कांग्रेस विधायक अल्पेश ने भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि कंपनियों के ट्रक भी रोके जाएंगे और उनका दरवाजा भी टूटेगा। आप में से कितने लड़ने के मूड में हैं। अगर पुलिस बल लगाया जाए तो भी पीछे मत हटना। कंटेनर और ट्रकों को रोका जाएगा और जरूरत पड़ी तो ट्रकों के टायर भी काटे जाएंगे।
अल्पेश यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे इशारों में कहा कि यदि गुजरात में गंदी कंटीली झाड़ियां उग आती हैं तो इन झाड़ियों को रोकने के लिए, इन्हें काटने से कोई नहीं रोक सकता। काटेंगे ना झाड़ियां…। सूख जाने के बाद घर में सुलगाने के लिए लेकर जाएंगे। झाड़ियों को काटने में तो सरकार का भी कोई प्रतिबंध नहीं है।

एक लाख से ज्यादा लोग गुजरात छोड़कर बिहार लौटे

अभी तक यूपी और बिहार से दो जून की रोटी कमाने गुजरात गए एक लाख से ज्यादा लोगों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा है। हालांकि, प्रशासन का कहना है कि ये लोग त्योहार मनाने के लिए अपने घरों की ओर जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक़, गुजरात छोड़कर जाने वालों की संख्या इससे कहीं ज़्यादा है क्योंकि इस मामले की वजह से गैर-हिंदी भाषी राज्यों से आने वाले मजदूर भी परेशान हो रहे हैं। इस समय गुजरात में प्रवासी मजदूर ट्रेन, रोड, बस और ट्रकों से गुजरात से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here