कौन है दारू का धंधा करने वाला थानेदार? मोतीपुर थाने में क्यों पड़ा छापा?
पटना : मद्य निषेद विभाग ने आज मुज़फरपुर ज़िलांतर्गत मोतीपुर थाना के मलखाना में छापा मारा। इस दौरान थानेदार अमिताभ कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। अभी भी विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। थानेदार पर मालखाने में रखी जब्त शराब को बेचने का आरोप है। साथ ही उनके ऊपर शराब कारोबरियों के साथ नरमी बरतने का भी आरोप है। पूर्व में राज्य पुलिस मुख्यालय ने मुज़फ़्फ़रपुर के एसएसपी को मोतीपुर थाना अंतर्गत चल रहे शराब के धंधे पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया था। लेकिन ज़िला पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी और अवैध शराब का कारोबार निर्बाध गति से चलता रहा। जब सिर से ऊपर पानी जाने लगा तो मद्य निषेद विभाग के अधिकारियों ने ठोस कार्रवाई करते हुए थानेदार को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि थानेदार ने एक अलग रजिस्टर बना रखा था, जिसमें शराब से हो रही अवैध कमाई का लेखा—जोखा है। उस रजिस्टर को भी जब्त किये जाने की बात बतायी जा रही है। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी तथा एसएसपी समेत ज़िले के सभी वरिय अधिकारी मोतीपुर थाने पर तैनात थे।
रमाशंकर