Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured जमुई नवादा बिहार अपडेट

कौआकोल में तीन युवकों का अपहरण, बोलेरो पर आए थे बदमाश

नवादा : नवादा जिलांतर्गत उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के कदहर-चंद्रदीप मुख्य पथ पर नाटा नदी पुल के पास तीन युवकों का अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। अपहृत युवक जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिकंदरा के जितेंद्र कुमार उर्फ रिकू यादव, राजकुमार उर्फ पल्लू यादव तथा विक्की कुमार रजक बताए गए हैं। इस बाबत अपहृत युवकों के परिजनों ने कौआकोल थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है।
अपहृत युवक के परिजनों के अनुसार बीती देर शाम तीनों युवक दो अलग-अलग बाइक से कौआकोल से सिकंदरा जा रहे थे। तभी बोलेरो पर सवार अज्ञात अपराधियों ने कदहर नहर के पास से तीनों को अगवा कर लिया और उनकी बाइक घटनास्थल पर ही छोड़ दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार की शाम को ही बाइक को जब्त कर कौआकोल थाना ले आई। मामला पूरी तरह से उलझा हुआ प्रतीत हो रहा है। परिजनों ने कौआकोल थाना में लिखित आवेदन देकर अपहृत युवकों की शीघ्र बरामदगी की गुहार लगाई है। अपहरण की घटना में कौन लोग शामिल थे और किस उद्देश्य से तीनों को अगवा किया गया, पुलिस इस मामले में किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।
वहीं विश्वस्त सूत्रों की मानें तो अपहृत राजकुमार उर्फ पल्लू शराब के धंधे में लिप्त था। कुछ माह पूर्व सिकन्दरा थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। हाल में ही वह जमानत पर बाहर आया था। ऐसे में इस घटना में शराब धंधेबाजों की संलिप्तता की संभावनाओं से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
इस बारे में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है। जमुई पुलिस से भी संपर्क किया गया है। पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा मामले पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।