कौआकोल में दो गुटों में झड़प के बाद पुलिस पर हमला, फायरिंग

0

नवादा : नवादा के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के रूपौ ओपी अंतर्गत पड़ने वाले नावाडीह गांव में दो गुटों में आपसी झड़प के बाद आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इसबीच सूचना पर पहुंची पुलिस जब लोगों को समझाने लगी तो एक गुट के लोगों ने उसपर भी पथराव कर दिया। इस पथराव में रूपौ ओपी पुलिस का सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। सूत्रों की मानें तो पुलिस द्वारा भीड़ एवं असमाजिक तत्वों को तितर-बितर करने के उद्देश्य से एक राउंड फायरिंग भी की। हालांकि पुलिस प्रशासन फायरिंग की घटना से इनकार कर रही है। इस संबंध में रूपौ थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सोमवार की रात्रि दो गुटों में मारपीट की घटना घटित हो गयी थी। मौके पर रात्रि में ही पुलिस द्वारा समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया गया। पुनः मंगलवार को दोनों गुट आपस में भिड़ गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू की तो एक गुट के लोगों ने पुलिस पर ही पथराव करना शुरू कर दिया। इसमें सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस मौजूद है। घटना में संलिप्त दोषियों की धड़—पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here