काठमांडू से ही एजाज के पीछे लगी थी आईबी

0

पटना : राजधानी से दबोचा गया अंडरवर्ल्ड डाॅन एजाज लकड़़ावाला अपना एक ठिकाना पटना में भी बनाना चाहता था। मुंबई पुलिस के कहने पर एक्टिव हुई आईबी की टीम काठमांडू से उसका पीछा करते हुए पटना तक आयी। और यहां उसके संभावित ठिकानों को देखते-सुनते जक्कनपुर इलाके में उसे धर दबोचा।

एजाज कभी छोटा राजन, दाउद इब्राहिम तथा छोटा शकील के लिए काम किया करता था। बाद में इसकी महत्वाकांक्षा तीव्र हो गयी और इसने मुबंई में अपना मजबूत गैंग बना लिया। मुंबई में वांटेड होने के बाद उसने बैंकाक और काठमांडू में अपना ठिकाना बना लिया।

swatva

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का करीबी गैंगस्टर एजाज पटना में गिरफ्तार

एजाज का पटना कनेक्शन भी उभर कर आया

इस बीच, आईबी को जानकारी मिली कि वह पटना जाने वाला है। पटना में भी उसका कनेक्शन है। काठमांडू से वह तीन जनवरी को ही एक एक्सटार्शन कॉल करने के बाद पटना के लिए रवाना हो गया। उस पर नजर रख रही आईबी टीम ने उसकी गाड़ी के पीछे अपनी गाड़ी लगा दी। आईबी लगातार अपनी गाड़ियां बदलती रही कि उसे किसी तरह का कोई शक न हो। आईबी खुद अंडरवर्ल्ड की तरह न केवल गाड़ियां बदलीं बल्कि नेपाल नम्बर की गाड़ी को वीरगंज भंसार में ही छोड़ इंडियन नम्बर की गाड़ी लेकर चल पड़ा।

सृजन घोटाले के चार्जशीट में सूत्रधार IAS का नाम गायब, क्यों?

सूत्रों ने बताया कि आईबी एजाज का बिहार कनेक्शन जानना चाहती थी। हालांकि एजाज ने अपने मोबाईल नम्बर से कई काॅल किए लेकिन उनमें कुछ ही नम्बर पटना के थे। शेष, सभी मुंबई, दुबई तथा विदेश के थे। ऐसा उसके मोबाईल को खंगालने के बाद पता लगा।

बहरहालख् आईबी के इस आपरेशन से एजाज का पटना कनेक्शन भी उभर कर आ गया है। पटना में अरेस्टिंग के बाद उसे मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here