नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में सोमवार के करीब 11 बजे आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। श्रीनगर के लाल चैक पर सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर आतंकियों ने ग्रेनेड दागे। शक्तिशाली ग्रेनेड के विस्फोट के कारण 10 से अधिक लोग जख्मी हो गए।
हमले के कुछ ही मीनट में सुरक्षा बल के जवान सक्रिय हो गए और जख्मी लोगों को तत्काल अस्पताल पहुचाया गया। इस हमले में तीन बिहारी मजदूरों के जख्मी होने की सूचना है। इनमें से एक जख्मी बिहारी मजदूर की मौत हो गयी। धारा 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर के तीन जिलों मं हो रहे हिंसक वारदात में बिहारी मजदूरों को निशाना बनाया जा रहा है। मजदूर का नाम मोहम्मद सलाम बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लाल चैक पर आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने लाल चैक के उस इलाके को घेर लिया जहां से ग्रेनेड फेका गया था। अधिकारियों ने कहा कि हमले में शामिल आतंकियों एवं उन्हें संरक्षण देने वालों को जल्द खोज निकाला जाएगा।