Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

काशी में पीएम : दीनदयाल की 63 फीट ऊंची प्रतिमा, महाकाल एक्स. की सौगात

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी के निकट चंदौली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 63 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। इसके अलावा उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 1200 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया। वे आज रविवार सुबह करीब 10:30 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे। वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। उनके साथ कई मंत्री भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंदौली में काशी-महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। ये ट्रेन तीन ज्योतिर्लिंगों को एक साथ जोड़ेगी। ट्रेन इंदौर से वाराणसी जाया करेगी और ये सफर 19 घंटे में तय करेगी।

उधर वाराणसी पहुंचने के बाद जब प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल जाने के लिए निकले तो बीएचयू के रास्ते में रविदास गेट के पास अचानक उनके काफिले के सामने एक युवक अजय यादव कूद गया। तत्काल कमांडो ने उसे घेरा और फिर पुलिस के हवाले किया। अजय यादव की पहचान सपा नेता सतीश फौजी के बेटे के रूप में हुई है। सतीश फौजी सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हैं।