Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

कर्नाटक चुनाव की तारीख का ऐलान, 10 मई को वोटिंग, 13 को नतीजे

नयी दिल्ली: चुनाव आयोग ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ने नयी दिल्ली में मीडिया से बताया कि कर्नाटक में एक ही दिन 10 मई को मतदान कराया जाएगा और 13 मई को चुनाव के नतीजे घोषित कर दिये जायेंगे। राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोटिंग कराई जाएगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 13 अप्रैल को जारी होंगे और उम्मीदवार 20 अप्रैल तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 21 अप्रैल को उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच होगी और 24 अप्रैल को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि होगी। कर्नाटक में असली लड़ाई कांग्रेस और भाजपा के बीच है। लेकिन जेडीएस ने इन दो पार्टियों के बीच अपना दमखम दिखाकर आगामी विधानसभा चुनाव को काफी रोचक बना दिया है।

कर्नाटक में पिछला विधानसभा चुनाव वर्ष 2018 में हुआ था जिसमें कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई। लेकिन तब मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली यह गठबंधन सरकार मात्र 14 महीने बाद ही गिर गई। उस समय बीएस येदियुरप्पा ने कांग्रेस के बागी विधायकों की मदद से राज्य में भाजपा सरकार बना ली। लेकिन येदियुरप्पा को भी दो वर्ष बाद ही मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा और भाजपा आलाकमान तब बसवराज बोम्मई को कमान सौंप दी।