Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending नवादा बिहार अपडेट

कानून व्यवस्था पर ढीलाई बर्दास्त नहीं : डीएम

नवादा : डीएम कौशल कुमार ने कहा कि त्योहारों में विधि व्यवस्था बनाये रखना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। विधि व्यवस्था भंग होने पर स्थानीय अधिकारी ज़िम्मेवार होंगे। गणेश पूजा, मुहर्रम, विश्वकर्मा पूजा व दुर्गा पूजा को शांतिपूर्वक माहौल में संपन कराने के लिए उन्होंने कई निर्देश भी दिए। वे डीआरडीए सभागार में जिले के सभी अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों से मुखातिब थे। जिले के सभी सीओ, बीडीओ व थानाध्यक्ष को उन्होंने समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया तथा कहा कि शांति व्यवस्था भंग होने की स्थिति में शांति समिति के सदस्यों को लेनी होगी ज़िम्मेवारी। विधी व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा। मौके पर एसपी हरि प्रसाथ एस समेत जिले के सभी सीओ, बीडीओ, पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्ष मौजूद थे।

सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नज़र : एसपी

एसपी हरि प्रसाथ एस ने त्योहारों मे सोशल मीडिया पर नज़र बनाये रखने के निर्देश दिये। पुलिस कार्यालय में आयोजित अपराध की समीक्षा के क्रम में उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया पर प्रसारित भ्रामक ख़बरों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए अधिकारियों को इसके लिए निर्देशित किया।
एसपी ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले किसी भी प्रकार के अप्रिय भाषण, गाना व कार्टून आदि का इस्तेमाल न करने का निर्देश दिया।
मौके पर उन्होंने रूपौ थानाध्यक्ष तीला उरांव को लगातार आदेश का उल्लंघन करने व कर्तव्य की लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया जबकि रजौली सर्किल पुलिस निरीक्षक नन्द किशोर सिंह से कारणपृच्छा की मांग की है।