Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

कंकड़बाग में एक-एक कर मर गए परिवार के 3 लोग, कोरोना की दहशत में इलाका

पटना : राजधानी पटना के कंकड़बाग में लोग कोरोना के डर और दहशत के बीच जी रहे हैं। यहां एक ही परिवार को तीन लोगों की बारी—बारी से मौत हो जाने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मामला कंकड़बाग के वार्ड 34 के पंचशिव मंदिर के सामने स्थित एमआईजी के ए ब्लॉक का है। यहां पिछले 15 दिनों के अंदर एक ही परिवार के 3 लोगों की बारी बारी से मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद भी प्रशासन कोई जांच या एहतियाती उपाय नहीं कर रहा है। इससे इलाके के लोग डरे हुए हैं। आसपास रहने वाले लोगों का मानना है कि यह महज संयोग नहीं कि 15 दिन के भीतर एक ही परिवार के तीन लोग अचानक मर जाएं। लोग इन मौतों के लिए कोरोना को जिम्मेदार मान रहे हैं।

बताया जाता है कि मोहल्ले में ट्यूशन पढ़ाने वाले सत्येन्द्र कुमार की मौत 15 दिन पहले हुई थी। उनके 19 साल के बेटे ने मुखाग्नि दी थी। लेकिन सात दिन बाद सत्येन्द्र कुमार के बेटे सूरज की भी अचानक घर में मौत हो गई। मरने से पहले उसे हल्का बुखार आने की बात की जा रही है। अब सत्येंद्र की पत्नी की भी मौत होने की खबर मिली है। एक परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद इलाके में दहशत फैल गया है।