कन्हैयालाल के हत्यारों को भीड़ ने कूटा, कोर्ट के बाहर पिटाई का Video वायरल
नयी दिल्ली : उदयपुर गला काट हत्याकांड के आरोपियों की आज शनिवार को कोर्ट में पेशी के दौरान भीड़ ने बुरी तरह पिटाई कर दी। कन्हैयालाल के हत्यारों रियाज और गौस मोहम्मद को जब एनआईए कोर्ट में पेश किया गया, तो उनके चेहर ढंके हुए थे। लेकिन उनका शरीर और चाल अंदर का पूरा हाल बयां कर रहा था। दोनों को पुलिसवाले लगभग उठाते हुए कोर्ट के अंदर ले गए। जब पेशी के बाद वापस उन्हें जेल ले जाया जाने लगा तभी आक्रोशित लोगों ने उनपर हमला कर दिया और बुरी तरह पिटाई कर दी।
कोर्ट ने 12 जुलाई तक कस्टडी में भेजा
जानकारी के अनुसार जब पुलिस आरोपियों को पेशी के बाद गाड़ी में चढ़ा रही थी तभी गुस्साई भीड़ उनपर टूट पड़ी और चप्पल, डंडे तथा थप्पड़ों से धुनने लगी। फिर किसी तरह पुलिस उन्हें लेकर वहां से तेजी से रवाना हुई। अब इस पूरे वाकये का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें लोग आरोपियों को कूट रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
चल भी नहीं पा रहे थे रियाज और गौस
बताया जाता है कि आज एनआईए कोर्ट ने कन्हैयालाल मर्डर के आरोपियों को 12 जुलाई तक के लिए एनआईए की कस्टडी में भेज दिया। गौस मोहम्मद और रियाज समेत चारों आरोपियों की जयपुर के एनआईए कोर्ट में पेश किया गया था जहां बंद कमरे में सुनवाई हुई। बाहर लोगों की भीड़ और वकील लगातार नारेबाजी करते नजर आए। दोनों हमलावर गौस मोहम्मद और रियाज की हालत बेहद गंभीर नजर आई। उनके चेहरे ढंके हुए थे, लेकिन चलने की स्थिति नहीं थी। पुलिसकर्मी के सपोर्ट से वो कोर्ट में ले जाए गए थे।