कन्हैया को देखते ही भड़के ग्रामीण, देशद्रोही बता फेंका अंडा और मोबिल

1

जमुई : जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष व भाकपा नेता कन्हैया कुमार का जमुई में भारी विरोध किया गया। स्थानीय लोगों ने जमुई से आढा आने के क्रम में महिसौड़ी चौक के पास उनके काफिले को रोककर जबर्दस्त नारेबाजी की और कन्हैया के वाहन पर अंडा और मोबिल फेक दिया। इसी दौरान कन्हैया समर्थकों और मीडिया कर्मियों में भी तू-तू मैं-मैं हुई।

जमुई में जाम में फंस गया था काफिला

घटना तब हुई जब रविवार को जमुई में रात्रि विश्राम के बाद कन्हैया अपने अलीगंज में आज के कार्यक्रम के लिए परिसदन से निकले। महिसौड़ी चौक पर जाम में उनका काफिला फंस गया। कन्हैया का काफिला वहां से गुजरने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने देशद्रोही बताते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। करीब 30 मिनट तक वहां कन्हैया के काफिले को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। इसी क्रम में महिसौड़ी चौक पर कुछ युवकों ने कन्हैया कुमार के वाहन पर अंडा और मोबिल फेक दिया।

swatva

किसान छाती पीटता रहा, फसल लगी खेत में सभा करते रहे कन्हैया

बिहार में जहां भी गए हुआ भारी विरोध

हाल के दिनों में ये पहला मामला नहीं है जब कन्हैया कुमार को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा है। इससे पहले उनके काफिले पर मोतिहारी, छपरा, सुपौल में भी हमला हो चुका है। सुपौल में तो पथराव भी हुआ जिसमें उनके काफिले की एक गाड़ी के ड्राइवर का सिर फट गया, जबकि कन्हैया कुमार मामूली रूप से घायल हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here