कन्हैया की रैली में विधायक ने पीएम मोदी को दी गंदी गाली

0

पटना : गांधी मैदान पटना में आज गुरुवार को वाम नेता और जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार की संविधान बचाओ नागरिकता बचाओ महारैली में मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुलेआम जमकर गालियां दी गईं। गाली और अपशब्दों की शुरुआत भाकपा माले के विधायक महबूब आलम ने की और कहा कि ‘नरेंद्र मोदी अपनी मां की पैदाइश का सर्टिफिकेट दिखाओ’। उस वक्त मंच पर कन्हैया, तुषार गांधी, मेघा पाटकर,  अलका लांबा  भी मौजूद थे। लेकिन किसी ने विधायक महबूब को रोकने की कोशिश नहीं की।

कन्हैया भी थे मंच पर जब विधायक ने बोला अपशब्द

इससे पहले आज करीब 11 बजे रैली की शुरुआत हुई। जहां राजद ने इस रैली से दूरी बनाई, वहीं हम, रालोसपा, कांग्रेस ने बढ़—चाढ़ कर हिस्सा लिया। जैसे ही कन्हैया मंच पर पहुंचे, करीब चार हजार की भीड़ ने तालियों से उनका स्वागत किया। लेकिन विधायक महबूब ने प्रधानमंत्री को गालियां बक कर माहौल को शर्मिंदा कर दिया। महबूब आलम ने कहा कि हिटलर मोदी ने फासीबादी मंसूबों को लागू करने और हिंदुस्तान के संविधान को तंगो-तबाह करने के लिए सीएए लागू किया है। इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक बयान दिया।

swatva

राजद ने बनाई दूरी, हम व रालोसपा हुई शामिल

उनके इस संबोधन के बाद सीपीआई के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव से सबक लेकर अब नीतीश को हराने के लिए लेफ्ट डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट का बनाना जरूरी है। सभा को संबोधित करते हुए तुषार गांधी ने कहा कि 12 मार्च से दांडी यात्रा शुरू करेंगे, हम आजादी की दूसरी लड़ाई लड़ रहे हैं। ये लड़ाई सिर्फ सीएए, एनपीआर और एनआरसी को वापस लेने तक नहीं, अपितु तब तक चलेगी जब तक मुल्क से मोदी को नहीं हटा देते।

बता दें कि कन्हैया की इस महारैली से एक तरफ राजद ने जहां दूरी बना रखी है, वहीं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा अध्यक्ष जीतनराम मांझी महारैली में शामिल हुए। कन्हैया की इस महारैली में सामाजिक-राजनीतिक जगत की हस्तियों के अलावा बॉलीवुड के कई कलाकार भी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here