कन्हैया के काफिले पर पथराव, विसर्जन जुलूस के लड़कों से हुई थी बकझक

1

छपरा : सारण जिलांतर्गत कोपा में JNU ब्रांड कन्हैया कुमार के काफिले पर हमले की खबर है। कन्हैया बिहार के विभिन्न जिलों में यात्रा पर निकले हैं जिसके तहत आज शनिवार को वे एक सभा में भाग लेने कोपा जा रहे थे। पथराव में कुछ लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं जबकि उनके काफिले में शामिल दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। एसपी हरिकिशोर राय ने बताया कि कन्हैया पूरी तरह सुरक्षित हैं।

कन्हैया की सभा को ले सीएम ने डीएम को लगायी फटकार

swatva

जानकारी के अनुसार कुछ स्थानीय युवक सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे थे। तभी उसी मार्ग से कन्हैया कुमार का काफिला गुजरने लगा। इससे वहां जाम लग गया। कन्हैया के काफिले के लोगों की स्थानीय युवकों से बकझक हुई। इसके बाद स्थानीय युवकों ने कन्हैया के काफिले पर पथराव कर दिया।

विदित हो कि 30 जनवरी से कन्हैया चंपारण से संविधान बचाओ यात्रा पर निकले हैं। इसी यात्रा के तहत वे विभिन्न जिलों में जगह—जगह सभा कर रहे हैं। इसी कड़ी में वो शनिवार को सारण के कोपा में हवाई अड्डा मैदान में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here