कामेश्वर चौपाल के बाद अनुज झा राम मंदिर ट्रस्ट में दूसरे बिहारी

0

पटना : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए गठित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आज पहली बैठक हो रही है। इसके पूर्व कामेश्वर चौपाल के बाद तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में दूसरे बिहारी अनुज झा को शामिल किया गया। यूपी सरकार ने अपने प्रतिनिधि के तौर पर अयोध्या के डीएम और बिहार के मधुबनी निवासी आईएएस अफसर अनुज को पदेन ट्रस्टी नियुक्त किया। यूपी सरकार ने अनुज झा के अलावा अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी को भी अपना प्रतिनिधि बनाया है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में दलित सदस्य के रूप में बिहार भाजपा के सदस्य रहे कामेश्वर चौपाल पहले से शामिल हैं। आज सदस्य बनाए गए अनुज झा अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के समय से वहां जिलाधिकारी हैं।

swatva

मधुबनी में जन्मे अनुज झा की गिनती तेज-तर्रार आईएएस अफसरों में होती है। उन्होंने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए किया है। वे 2009 में आइएएस अधिकारी बने। अनुज झा और अवनीश अवस्थी को उन अफसरों में गिना जाता है, जिनपर सीएम योगी आदित्यनाथ की टीम का सबसे अधिक भरोसा रहा है। लंबे वक्त से दोनों ही आईएएस अफसर सीएम योगी के साथ काम करते रहे हैं। वहीं अनुज पूर्व में अयोध्या में ऐतिहासिक दीपोत्सव के आयोजन से लेकर भगवान राम की मूर्ति की स्थापना, प्रस्तावित मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन के निर्धारण समेत कई बड़े फैसलों में भूमिका निभा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here