कालाबाजारी : पीडीएस का 35 क्विंटल खाद्यान्न जब्त

0

नवादा : नवादा में उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के खटांगी पंचायत की करमाटांड गांव से पुलिस ने कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे पीडीएस का 35 क्विंटल खाद्यान्न जब्त किया है। इस बाबत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता कुमारी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।
बताया जाता है कि माओवादियों के जंगल में मौजूद होने की सूचना पर चलाये गये सर्च अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष राजकुमार को करमाटांड गांव के विजय पंडित के किराना दुकान के पास ट्रैक्टर पर लदे खाद्यान्न पर नजर पङी। पूछताछ के क्रम में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उसपर लदे 25 बोरा गेहूं व 10 बोरा चावल कुल 35 बोरा खाद्यान्न को जब्त कर सूचना आपूर्ति पदाधिकारी को दी। खाद्यान्न पीडीएस की होने की पुष्टि होते ही तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।
इस बीच दुकानदार ने बताया कि जब्त खाद्यान्न गया जिला के फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत लोधवे पंचायत की कोङिया गांव के पीडीएस बिक्रेता हरि यादव का है। कालाबाजारी में बिक्री के लिए सिरदला बाजार ले जाया जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here