पटना : कल यानी बुधवार को बिहार के नये डीजीपी के नाम की घोषणा की जा सकती है। दो दिनों की महत्वपूर्ण बैठक के बाद बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार एवं डीजीपी केएस द्विवेदी दिल्ली से लौट रहे हैं। दोनों अधिकारी यूपीएससी के साथ नये डीजीपी की नियुक्ति के मामले में बैठक में भाग लेने गये थे। यूपीएससी तीन अधिकारियों की सूची राज्य सरकार को सौंप देगी। इसके बाद मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति एक नाम पर अपनी सहमति देगी। तब जाकर नये डीजीपी के नाम की घोषणा एवं अधिसूचना जारी की जा सकेगी। नये डीजीपी की रेस में राकेश कुमार मिश्रा के अलावे दिनेश सिंह बिष्ट, राजेश रंजन, कुमार राजेश चंद्रा, सुनील कुमार एवं गुप्तेश्वर पांडेय का नाम शामिल है। जबकि तीन पुलिस अधिकारी केन्दीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। तीन अन्य अभी राज्य पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित हैं।
रमाशंकर
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity