कल की रैली के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा इन्तेज़ाम

0

पटना :  एनडीए की कल यानी 3 मार्च को पटना में होनेवाली ‘संकल्प रैली’  के प्रशासन के द्वारा अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की जा रहीं है। पिछले कई दिनों से पुलिस, प्रशासन और बिहार सरकार गाँधी मैदान में रैली कैसे सुरक्षित हो और लोगों के आवाजाही को कैसे सुगम बनाया जाय इसके लिए मंथन चल रहा है। एनडीए की रैली भले ही कल हो रही हो लेकिन आज से ही पूरे गांधी मैदान और उसके आसपास पुलिस तैनात कर दिए गए हैं। पूरे गाँधी मैदान को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। कल यानी रैली के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना आ रहे हैं। इसलिए सुरक्षा का इंतेज़ाम और व्यवस्था काफी चाक चौबंद रहेगा। प्रधानमंत्री के साथ-साथ उनके मंत्रिमंडल के भी कई कैबिनेट स्तर के मंत्री आ रहे हैं। गाँधी मैदान के विस्कोमान के पास तैनात एक सूरक्षकर्मी ने कहा कि गाँधी मैदान ही नहीं पूरा पटना कल किले में तब्दील हो जाएगा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस, प्रशासन औऱ कई सुरक्षा एजेंसियो की नज़र गांधी मैदान और शहर के विभिन्न इलाकों पर रहेगी। दूसरे सूरक्षकर्मी ने कहा कि मुझे ज्यादा तो नहीं पता लेकिन इतना कह सकता हूं कल सुबह से पटना के अलावे बिहार भर से आए पुलिस सूरक्षकर्मी सड़क पर नज़र आने लगेंगे। पटना पुलिस के 2 हज़ार जवानों के अलावे बाढ़, वैशाली और दूसरे कई डिस्ट्रिक्ट से पुलिस फोर्स मँगवाये गए हैं। गांधी मैदान के पास तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान ने बताया कि आज शाम या रात से ही पूरी ट्रैफिक वन-वे हो जाएगा औऱ कल सुबह होने से पहले ही आसपास जितनी भी गाड़ियां हैं उन्हें हटा लिया जाएगा। आने-जाने वालों को तकलीफ न हो इसके लिए लोगों को अपनी गाड़ियों को मीठापुर, बाईपास और वेटनरी कॉलेज सहित पटना के विभिन इलाकों में पार्किंग करनी होगी। यानी वहां से आप सभा स्थल तक पैदल जा सकेंगे। आम हो या खास सभी को गाड़ियों को वहीं पार्क करना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से वायुसेना के विमान से पटना पहुंचेंगे और जैसे ही प्रधानमंत्री पटना पहुंचेंगे उनकी सुरक्षा का भार एसपीजी अपने हाथ मे ले लेगी और जब तक प्रधानमंत्री पटना में रहेंगे या रैली स्थल पर रहेंगे एसपीजी सुरक्षाकर्मियों के घेरे में रहेंगे। जिस मंच से वे भाषण देंगे उसकी कई तरह से जांच पड़ताल की जा रही है।

वहां सामान्य पुलिसकर्मियों को जाने की इज़ाज़त नहीं होगी। उन्होंने कहा की एसपीजी के कमांडर रैली स्थल का निरक्षण कर चुके हैं। दिल्ली से लेकर पटना तक रैली से जुड़ी पल पल की जानकारी देश के विभिन्न खुफिया एजेंसियों भी ले रही हैं। आम आदमियों को सभास्थल तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए गेट संख्या 5,6,7,8 तथा भीड़ को देखते हुए सभी गटॉ को खोलने पर विचार किया जाएगा।

swatva

इमरजेंसी सेवा के लिए भी प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। एम्बुलेंस के लिए हर तरह की छूट दी गई है। गांधी मैदान और उसके आसपास की जितनी भी बुल्ड़िंग हैं उन सब पर कल सूरक्षकर्मी तैनात रहेंगे।

(मानस द्विवेदी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here