Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना

कैलाश खेर के सामने ही भिड़े मीडियावाले। जानिए, क्यों?

पटना। अपनी सूफियाना गायकी से माहौल में शीतलता बिखेरने वाले कैलाश खेर के प्रेस सम्मेलन में मीडियाकर्मियों के भिड़ जाने से माहौल गर्म हो गया। राजधानी पटना में आयोजित होने वाले एक संगीत कार्यक्रम के बारे में जानकारी देने के लिए कैलाश मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच आगे पंक्ति के कुछ टीवी व पोर्टल के पत्रकार खड़े हो गए। पीछे बैठे अन्य पत्रकारों ने उन्हें बैठने को कहा। इसी बात पर तू—तू मैं—मैं होने लगी और देखते—देखते मीडियाकर्मी आपस में ही भिड़ गए। करीब दस मिनट तक चले इस ड्रामे के कारण कैलाश खेर असहज हो गए। हालांकि, सबकुछ ठीक होने के बाद उन्होंने प्रेस को संबोधित किया और आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी।

Kailasha at chaos! Pressmen scuffle during press conference of singer Kailash Kher in Patna on Friday

प्रेस से मुखातिब होते हुए कैलाश ने कहा कि लाइव कॉन्सर्ट ‘कैलाशा’ का प्रोग्राम देश-विदेश सब जगहों पर होता है। साल में लगभग 100 कॉन्सर्ट हमारे होते हैं। पर, इन कॉन्सर्ट का क्या मतलब? जब आप देश के लिए कुछ नही कर सकते। इसी सोच के साथ मैं और मेरी टीम 30-40 कॉन्सर्ट देश और देश के जनता के लिए करता हूँ। पटना में शनिवार शाम को कैलाशा कंसर्ट का आयोजन बापू सभागार में किया जाएगा।

ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन के बारे में बताते हुए कैलाश खेर ने कहा यह संस्था कैंसर पीड़ित लोगो के लिए काम करती है। इस कॉन्सर्ट से जो भी धनराशि आएगी वह कैंसर के मरीजों के इलाज में खर्च होगी। ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन के सचिव गंगा कुमार ने बताया इस संस्था के जरिये हम कैंसर जैसी बड़ी बीमारी के प्रति जागरूक करना है। मेरी पत्नी और ससुर दोनों कैंसर के मरीज हैं। कंसर्ट का उद्देश्य कैंसर रोगियों के इलाज के लिए धन संग्रह करना है।