कैदी का वीडियो वायरल होने के बाद बिहार भर की जेलों में छापेमारी

0

नवादा : अभी हाल ही में नवादा जेल से एक कैदी का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह फेसबुक चलाते हुए देखा गया। इस वीडियो में वह खाना खाते हुए फेसबुक चला रहा है। इस वीडियो ने हडकंप मचा दिया। जेल के अंदर मोबाइल कैसे पहुंचा? क्या मोबाइल सभी कैदियों के पास है? इन्ही सब सवालों के जवाब पाने के लिए राज्य मुख्यालय ने सभी जिलों में स्थित जेलों की जाँच का निर्देश दिया है। इसी क्रम में आज कई जिले के जेलों का निरीक्षण किया गया जिसमे कई आपत्ति जनक वस्तुएं बरामद की गई है।

गया, जिला प्रशासन की टीम ने गुरुवार को एडीएम ओमप्रकाश, सदर एएसडीएम अनु कुमार, आईसीडीएसस नवादा,  बीडीओ नवादा,  सिबिल सर्जन, डीएसपी विजय कुमार झा, एएसपी अत्यमेंदृ ठाकुर सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारियों ने नवादा जेल में छापेमारी की।

swatva

छापेमारी के दौरान चिलम,  गाँजा, खैनी, मोबाइल चार्जर समेत अन्य सामान बरामद किया गया तथा जेल के विभिन्न बार्डो में सघन छापेमारी की गई।

बताया जाता है कि इस छापामारी की सूचना पहले ही प्राप्त हो गई थी। जिसके कारण अपेक्षाकृत सामान बमरद नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here