पटना : पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बारिश से बिहार के कई जिलो में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस स्थिति से निपटने के लिए सभी जिलाधिकारियो को निर्देश दे दिया गया है। अधिकारियो की छूटी रद्द कर दी गई है, सरकारी व गैर-सरकारी स्कूल को 30 सितंबर तक बंद कर दिया गया है।
दक्षिण पश्चिमी मानसून बिहार पर कहर बरपा रही है, पिछले 24 घंटो में वैशाली के जंदाहा और नवादा जिले के रजौली में सबसे अधिक बारिश हुई है। बिहार के सभी इलाको में माध्यम से अधिक बारिश हो ने की सूचना है। बिहार के केवल उतरी-पश्चिमी क्षेत्र को छोड़ सभी भागो में भारी बारिश हुई है। बिहार में पिछले 24 घंटो में सबसे अधिक तापमान दरभंगा में 32.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
मौसम विभाग ने 28 सितंबर को जारी किए एक अलर्ट रिपोर्ट में बताया है कि तीन अक्टूबर से स्थिति में कुछ सुधार होने के आसार है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 28-29 सितंबर को प चंपारण, पू चंपारण, सारण, सिवान और सीतामढ़ी में भारी बारिश होने की संभावना है।
वही मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, कटिहार, खगरिया, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, और मधेपुरा में अत्यधिक बारिश (Extremely heavy rain very likely at one or two places) होने की संभावना है।
पटना में हुए भारी बारिश से शहर की स्थिति बिगड़ गई है, कई इलाको में नाव चल रही है। पटना के रिहायशी इलाको से लेकर साधारण क्षेत्रों की स्थिति एक सी हो गई है। कंकड़बाग, भूतनाथ, मुसल्ह्पुर हाट, बाज़ारसमिति, डाकबंगला बोरिंग रोड, सचिवालय, आशियाना व अन्य इलाको में जलजमाव की समस्या से आमजन काफी परेशान है।
स्वास्थ विभाग की स्थिति चरमराई
लगातार बारिश होने से पीएमसीएच पटना की स्थिति ख़राब हो गई है। अस्पताल में घुटनों भर पानी भर गया है। वार्ड व मेडिसिन वार्ड में भी यही स्थिति है। एनएमसीएच पटना की भी स्थिति कुछ ऐसी ही है। वार्ड में मरीज के बेड तक पानी भर गया है। जलजमाव के कारण डॉक्टर अस्पताल नहीं पहुँच पा रहे है।
कई ट्रेनें हुईं रद्द
पटना जंक्शन पर जलजमाव के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित है। ट्रैक पर पानी भरा हुआ है, ट्रैक से पानी निकालने की कवायद जारी है। कई ट्रेन बीच रास्ते में ही खड़ी है, गरीब रथ, विक्रमशिला व अन्य ट्रेन खड़ी है। भारी बारिश के कारण रेल प्रशासन ने समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है।
पटना व पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने परीक्षा किया रद्द
पटना विश्वविद्यालय का पीएचडी के लिए आयोजित होने वाला प्री-पीएचडी परीक्षा को भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। वही पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का आज आयोजित होने वाला बीएड पार्ट एक की परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है।