कहां हैं तेजस्वी, मुजफ्फरपुर में लगे पोस्टर, मिलेगा 5100 का इनाम?
पटना : कहां हैं बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव? उन्हें ढूंढ कर लाने वाले को इक्यावन सौ का इनाम दिया जाएगा। यह महज कोई घोषणा नहीं, बल्कि बजाप्ता पोस्टर चिपका कर लोगों से की गई अपील है। राजद नेता तेजस्वी को ढूंढ कर लाने पर इनाम देने का यह ऐलान बिहार के दिमागी बुखार से प्रभावित मुजफ्फरपुर में बकायदा पोस्टर चिपका कर किया गया है। इसमें पूछा गया है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव फिलहाल कहां हैं? तेजस्वी यादव को ढूंढकर लाने वाले को 5,100 रुपये का नकद इनाम के ऐलान वाले पोस्टर लगाए गए हैं।
तमन्ना हाशमी के नाम से लगा पोस्टर
जानकारी मिली है कि वाम रुझान रखने और खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बताने वाले तमन्ना हाशमी के नाम से मुजफ्फरपुर में पोस्ट लगाए गए हैं। तमन्ना हाशमी वही हैं जिन्होंने हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के खिलाफ मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज करवाया था। इसमें उन्होंने चमकी बुखार से ग्रस्त मुजफ्फरपुर में बच्चों को इलाज मुहैया कराने और एसकेएमसीएच की व्यवस्था दुरुस्त रखने में घोर लापरवाही बरती।
लालू को बाहर लाने के लिए दिल्ली में बैठे तेजस्वी!
इधर तेजस्वी यादव के बारे में बताया जा रहा है कि वे नयी दिल्ली में विभिन्न बड़े नेताओं से मिल रहे हैं, ताकि किसी प्रकार वे अपने पिता लालू प्रसाद को राहत दिलवा सकें। मालूम हो कि चारा घोटाला में जेल की सजा काट रहे लालू प्रसाद ने अपनी जमानत के लिए रांची हाईकोर्ट में याचिका डाल रखी है। इसमें उन्होंने साढ़े 3 साल की मिली सजा में से आधी सजा काट लेने और अपने गिरते स्वास्थ्य को आधार बनाया है। तेजस्वी यादव के बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने इस संबंध में अपने संबंधी और वरिष्ठ सपा नेता मुलायम सिंह यादव को जरिया बनाया है।