कादिरगंज में ट्रैक्टर पलटने से दूल्हे के पिता समेत दो की मौत

0

नवादा : नवादा जिलांतर्गत कादिरगंज ओपी क्षेत्र के घोसताबां गांव में ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई। जबकि ट्रैक्टर पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर पर सवार लोग शादी समारोह समाप्त होने के बाद डीजे व डेकोरेशन का सामान ट्रैक्टर पर लादकर रोह बाजार पहुंचाने जा रहे थे। मृतकों में दूल्हे के पिता भी शामिल हैं। दोनों घायलों को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कादिरगंज ओपी अध्यक्ष नरोत्तम रूद्र घटना स्थल पर पहुंच दोनों शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार घोसताबां निवासी कृष्णा पंडित के पुत्र की शादी 18 मई को संपन्न हुई थी। शादी के बाद घर में लगे डेकोरेशन व डीजे का सामान ट्रैक्टर पर लादकर मंगलवार की सुबह दूल्हे के पिता कृष्णा पंडित तथा ग्रामीण पंकज सिंह उर्फ मोटी सिंह के अलावा दो अन्य ग्रामीण जा रहे थे। तभी ट्रैक्टर असंतुलित होकर गांव स्थित चिमनी भट्ठा के समीप पलट गया। इससे ट्रैक्टर पर सवार दूल्हे के पिता कृष्णा पंडित तथा ट्रैक्टर चालक पंकज सिंह की मौत घटनास्थल पर हो गई। जबकि ट्रैक्टर पर सवार दो अन्य ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों घायलों को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। रात तक जिस घर में शादी की माहौल से खुशनुमा थाए वहीं मंगलवार की सुबह घर का माहौल के साथ.साथ गांव का माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि जिस मृतक ससुर ने बहु को दुल्हन बनाकर घर लाया उसके हाथ का बना खाना भी नहीं खा सका। सदर अस्पताल पहुंचे बीडीओ कुमार शैलेन्द्र ने कहा कि दोनों मृतक के परिजनों को परिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजारू रूपये तथा मुखिया ममता देवी के द्वारा कबीर अन्तेष्ठि योजना के तहत 3-3 हजार रूपये तत्काल प्रदान की गई है। बीडीओ ने कहा कि मृतक के परिजन को अन्य सरकारी नियमानुसार मिलने वाला लाभ दिलाया जाएगा।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here