ज्योतिषाचार्य एसके तिवारी ने सप्तमी पर किया ‘खीर भोग पूजा’ का आयोजन

0

पटना : प्रख्यात ज्योतिषाचार्य एसके तिवारी के यहां आज परंपरानुसार शारदीय नवरात्र की सप्तमी को खीर प्रसाद भोग पूजा का आयोजन हुआ। इसमें कई गणमान्य व्यक्तियों तथा स्थानीय लोगों ने भाग लिया। पूजन में विशेष तौर पर खीर बनाकर मां दुर्गा को भोग लगाया जाता है और उसके बाद सार्वजनिक तौर पर अधिकाधिक लोगों को वितरित किया जाता है।
ज्ञातव्य है कि ज्योतिषाचार्य श्री तिवारी के यहां विगत 26 वर्षों से सप्तमी का खीर भोग पूजा लगातार होती आ रही है। अपने आवासीय कार्यालय सौरभ एक्सटेंशन अपार्टमेंट, जेडी विमेंस कॉलेज के पीछे, अपार्टमेंट वाली गली, लाल बहादुर शास्त्री नगर, पटना में पूजा के उपरांत प्रसाद का वितरण लोगों में करते हुए श्री तिवारी ने बताया कि सप्तमी पूजा का एक विशेष महत्व है। वह विगत 26 वर्षों से इसका आयोजन यहां करते रहे हैं। इसमें स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिलता रहा है और मां जगजननी की कृपा लोगों पर बरसती रही है। इस पूजा से विशेष आध्यात्मिक शक्तियों का विकास होता है जिससे चित्त में शांति व भक्ति तथा सारी भौतिक वस्तुओं की प्राप्ति और मातारानी की कृपा मिलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here