Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

जस्टिस राकेश कुमार अब नहीं करेंगे केसों की सुनवाई, हाईकोर्ट ने लगाई रोक

पटना : पटना हाईकोर्ट ने आज गुरुवार को जस्टिस राकेश कुमार के सभी केसों की सुनवाई पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी। पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने आज इस संबंध में एक नोटिस जारी कर कहा कि जस्टिस राकेश कुमार तत्काल प्रभाव से अब किसी भी केस की सुनवाई नहीं कर सकेंगे।

मालूम हो कि हाइकोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस राकेश कुमार ने वरिष्ठ जजों और हाइकोर्ट प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए तल्ख टिप्पणी की थी। बुधवार जस्टिस राकेश कुमार ने कहा था कि राज्य की निचली अदालतों के भ्रष्ट न्यायिक अधिकारियों को हाईकोर्ट की मौजूदा कार्यप्रणाली के अंतर्गत संरक्षण मिल रहा है। जिस अधिकारी को भ्रष्टाचार के मामले में बर्खास्त होना चाहिए, उस अधिकारी को मामूली सी सजा देकर छोड़ दिया जा रहा है। माना जा रहा है कि जस्टिस राकेश कुमार की तल्ख टिप्पणी के मद्देनजर ही यह कदम उठाया गया है। आज सुबह इस मामले में चीफ जस्टिस समेत कुल 11 न्यायाधीशों की फुल बेंच ने सुनवाई की जिसके बाद यह आदेश जारी किया गया।