जुमे की नमाज के बाद यूपी के कई शहरों में फायरिंग, आगजनी

0

लखनऊ : नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शुक्रवार को आज यूपी के तमाम शहरों में जमकर हिंसा हुई। जुमे की नमाज के बाद गोरखपुर, बहराईच, संभल, कानपुर समेत कई जिलों में भीड़ ने भारी हिंसा की। इस दौरान पुलिस पर भीड़ की ओर से फायरिंग और पत्थरबाजी की गई। कई वाहन फूंक दिये गए। पुलिस के लाख चेतावनी और समझाने के बाद भी लोग धार्मिक नारेबाजी करते हुए बवाल करते रहे।

गोरखपुर, कानपुर, संभल, बहराईच में हालात बिगड़े

गोरखपुर में मदीना मस्जिद, कानपुर और बहराईच में लोकल मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के बाद विशेष समुदाय के लोग भीड़ बनाकर बाहर निकले और पुलिस पर ताबड़तोड़ पत्थरबजी करने लगे। सबकुछ ऐसा लगा जैसे ये सब पहले सी सेट था। हालाँकि पुलिस ने भी उचित कार्यवाही करते हुए तुरंत ही लाठीचार्ज किया। समूचे यूपी में विभिन्न जिलों में कुल 30000 लोगों को हिरासत में लिया गया।

swatva

इधर यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने पुलिस को निर्देश दिया है कि वह उपद्रवियों की पहचान कर उनकी संपत्ति से नुकसान की भरपाई सुनिश्चित करें। लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कई शहरों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। जिन शहरों में पूरी तरह से इंटरनेट बंद हैं, उनमें लखनऊ, गोरखपुर, बरेली, अलीगढ़, गाजियाबाद, प्रयागराज, संभल, मेरठ, मऊ और कानपुर शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here