राज्य सभा चुनाव में नेताओं की खुली बाजीगरी, कर्नाटक में क्रॉस वोटिंग, राजस्थान में बवाल
नयी दिल्ली : राज्यसभा चुनाव के लिए 57 सीटों में से 41 पर तो निर्विरोध निर्णय मिल चुका है। लेकिन बाकी 16 सीटों के लिए आज वोट हो रहे हैं जिसमें अब तक देशभर से जो रिपोर्ट मिल रही है उसने सभी दलों के नेताओं की बाजीगरी को बेपर्दा कर दिया है। जहां कर्नाटक में जेडीएस के विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने की खबर है, वहीं राजस्थान में बीजेपी के दो विधायकों के वोट पर बवाल खड़ा हो गया है। इनमें से एक धौलपुर की विधायक शोभारानी का वोट खारिज कर दिये जाने की सूचना है जबकि दूसरे विधायक कैलाश मीणा के वोट पर भी विवाद खड़ा हो गया है।
जानकारी के अनुसार चार राज्यों में राज्यसभा की 16 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। इस चुनाव में अजय माकन, प्रमोद तिवारी समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है। सभी दलों ने पूरा जोर लगाया है और हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, महाराष्ट्र सभी जगह राजनीतिक पार्टियां एकदूसरे पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगा रही हैं। महाराष्ट्र में ओवैसी ने अचानक शिवसेना—एनसीपी गठबंधन को समर्थन देना का ऐलान किया है जिससे उनके प्रत्याशी की राह थोड़ी आसान दिख रही है।
कर्नाटक से खबर मिली है कि वहां वोटिंग के दौरान जेडीएस के एमएलए श्रीनिवास गौड़ा ने क्रॉस वोटिंग कर अपनी पार्टी की जगह कांग्रेस उम्मीदवार को वोट किया। विधायक गौड़ा ने खुलेआम कहा भी कि उन्होंने कांग्रेस को मत दिया है क्योंकि उन्हें यह सही लगा। उधर कर्नाटक में जेडीएस के ही एक और विधायक के भी क्रॉस वोटिंग करने की खबर है।