जेपी के चेलों ने ही JP को ठगा, योगी और शाह ने लालू-नीतीश की खोली पोल

0

पटना/सारण : गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मंलगवार को जेपी के गांव सिताब दियारा पहुंच जेपी के चेलों की पोल खोलकर रख दी। शाह और योगी ने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद को निशाने पर लेते हुए कहा कि जेपी के इन तथाकथित चेलों ने हर वो काम किया जिसके जयप्रकाश नारायण धुर विरोधी थे। सत्ता की मलाई के लिए दोनों ने जेपी के सिद्धांतों की बली चढ़ा दी।

नीतीश सत्तालोलुप, जेपी से लेनादेना नहीं

अमित शाह ने नीतीश कुमार को सत्तालोलुप करार देते हुए कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए नीतीश कुमार ने जेपी के सिद्धांतों को तिलांजली दे दी। जेपी और लोहिया के इस चेले ने 5 बार पाला बदला और उस कांग्रेस की गोद में जा बैठे जिसने जेपी को जेल में डाल दिया था। वहीं लालू प्रसाद ने राजनीति के अपराधीकरण और भ्रष्टाचार की ऐसी अलख जलाई जिससे जेपी आखिरी दम तक नफरत करते रहे। ऐसे लोगों का मकसद बस सत्ता पाना ही होता है।

swatva

योगी ने राजनीति के अपराधीकरण पर घेरा

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सिताब दियारा की इसी धरती पर जेपी ने जाति व भ्रष्टाचार विहीन समाज की कल्पना की। लेकिन आज उन्हीं का नाम लेने वाले कुछ लोग कांग्रेस की गोद में बैठ गए हैं। वे जेपी के सपनों को तोड़ रहे हैं।

योगी आदित्यनाथ ने सीएम नीतीश और लालू परिवार का नाम लिये बिना कहा कि जो लोग जयप्रकाश और लोहिया जी के नाम पर राजनीति को आगे बढ़ाते रहे हैं, उनके कारनामों को हम सब जानते हैं। जेपी राजनीति के अपराधीकरण के धुर विरोधी थे, लेकिन आज राजनीति का अपराधीकरण और भ्रष्टाचार बिहार के विकास को बाधित कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here