जेपी विवि छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित, दो चरणों में होगी प्रक्रिया
छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हरकेश सिंह ने छात्र संगठनों के चुनाव को लेकर अंगभूत कालेज के प्रचार्य व पीजी हेड के साथ बैठक के बाद चुनाव प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया। इसमें 2 चरणों में चुनाव कराने की बात कही गई। पहला चरण 9 फरवरी से शुरू होगा। 9 फरवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। 11 फरवरी को दावा आपत्ति तथा 12 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। 17 फरवरी को प्रत्याशी अपना नामांकन कराएंगे व 20 फरवरी को नाम वापस ले सकते हैं। वहीं 1 मार्च को चुनाव कराकर उसके अगले दिन 2 मार्च को काउंटिंग के बाद रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। उसी तरह दूसरे चरण का 4 मार्च को नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। 5 को नाम वापस लेना तथा 10 मार्च को चुनाव और उसी दिन रिजल्ट की घोषणा भी कर दी जाएगी। चुनाव में वोटरों का भी मापदंड निर्धारित किया गया है। वर्ष 2015-18, 16-19 तथा 17-20 पार्ट 2 के छात्र और विद्यार्थी जबकि 18-21 पार्ट वन के छात्र और वहीं वर्ष 15-17 पीजी थर्ड सेमेस्टर के परीक्षार्थी तथा वर्ष 16-18 पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के परीक्षार्थी और शोध छात्र जिनका प्रबंधन जमा नहीं है, वह भी चुनाव में वोट डाल सकते हैं।