नयी दिल्ली : जेपी नड्डा आज सोमवार को निर्विरोध भाजपा अध्यक्ष चुन लिये गए। वे पार्टी की कमान संभालने वाले 11वें अध्यक्ष होंगे। बतौर पार्टी अध्यक्ष केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यकाल पिछले साल खत्म हो गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए उनके कार्यकाल को बढ़ाया गया था। अब जेपी नड्डा अगले तीन साल तक भाजपा के पूर्णकालिक अध्यक्ष रहेंगे। मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले श्री जेपी नड्डा का बिहार से भी खास नाता रहा है।
पटना में हुआ जन्म, बिहार रही कर्मभूमि
जेपी नड्डा का जन्म बिहार की राजधानी पटना में 2 दिसंबर 1960 को भिखना पहाड़ी में हुआ था। पटना के ही सेंट जेवियर स्कूल और कुछ दिनों के लिए राममोहन राय सेमिनरी में उनकी स्कूली शिक्षा हुई। सेंट जेवियर स्कूल से मैट्रिक पास करने के बाद उन्होंने पटना काॅलेज में इंटर में नामांकन लिया और 1980 के दशक में वे यहीं से ग्रेजुएट हुए।
कॉलेज के दिनों से ही उनकी रुचि सामाजिक कार्यों में रही। इसी क्रम में वे जेपी आंदोलन से भी जुड़े और वे छात्र राजनीति उतर गए। हिमाचल में विलासपुर के रहने वले जेपी नड्डा के पिता एनएल नड्डा पटना विवि में काॅमर्स विभाग में शिक्षक थे। यहां वे विभागाध्यक्ष और बाद में प्रिंसिपल भी हुए। उनके पिता 1980 के आसपास रिटायर होकर परिवार समेत हिमाचल लौट गए।