Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

जेपी नड्डा के आते ही तेज होगी बिहार की राजनीतिक सरगर्मी

होगी नड्डा की नीतीश से वार्ता

पटना : 5 नवंबर को भाजपा के नेशनल प्रेसिडेंट जेपी नड्डा के पटना आते ही राजनीतिक सरगर्मी बढ़ जाएगी। जेपी नडडा झारखंड की चुनावी रणनीति पर अपनी कोर कमिटी के सदस्यों से बात तो करेंगे ही अगले वर्ष होने वाले बिहार विधान सभा चुनाव की रणनीति पर भी वार्ता करेंगे।

स्ूात्रों ने बताया कि नडडा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मुलाकात करेंगे और वार्ता करेंगे। नड्डा का नीतीश से मुलाकात महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि दोनों पार्टियां बिहार में एक दूसरे की पूरक की भूमिका निभा रहीं हैं।
उम्मीद की जा रही है कि यह मुलाकात शिष्टाचार मीटींग तो होगी ही, एक रणनीतिक मीटींग भी होगी। कारण-अगले वर्ष बिहार में चुनाव होने हैं।

यहां बता दें कि हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में गठबंधन अटूट है। लाजिमी भी है क्योंकि नीतीश को छोड़ कर दूसरा कोई फेस वैल्यू का लीडर गठबंधन में दिखता भी नहंीं। वैसे, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का गर्जना अब बंद हो गया क्योंकि अमित शाह का एक बा नही काफी था।