JNU, साइकिल और गले में तख्ती, माननीयों के अजब-गजब ढंग!

0

पटना : आज शुक्रवार से शुरू हुए विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का ट्रेलर जिस अंदाज में माननीयों ने पेश किया उससे इसके काफी हंगामाखेज रहने की संभावना बढ़ गई है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों अपने अपने तरीके से एक दूसरे को नसीहत देते दिखे। जहां सदन की कार्यवाही शु्रू होने से पहले विपक्ष ने जेएनयू प्रकरण को लेकर विधानसभा परिसर में जमकर नारेबाजी की। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पहले ही दिन सदन में देख भाजपा के पूर्व मंत्री महाचंद्र सिंह ने तंज कसा कि भगवान उन्हें सद्ज्ञान दें कि वे फिर गायब न हो जायें। इधर भाजपा एमएलसी संजय पासवान आज गले में तख्ती लगा साइकिल से विधानमंडल पहुंच गए। वे लोगों और खासकर माननीयों से पर्यावरण फ्रेंडली होने की अपील कर रहे थे।

swatva

तेजप्रताप और तेजस्वी पहुंचे विधानसभा

आज जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव कार्यवाही में शामिल होने पहुंचे। हालांकि तेजस्वी पर तंज कसते हुए भाजपा नेता महाचंद्र सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पिछले सत्र में अपने कर्तव्य का निर्वहन नहीं किया। इसलिए उनके ऊपर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा था। इस बार उसी को देखते हुए वे विधानसभा पंहुचे थे। उन्होंने कहा कि भगवान सदबुद्धि दे कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें और जनहित से जुड़े मुद्दे को सरकार की नोटिस में लाएं।

फीस देने में आनाकानी, जेएनयू की टुकड़े-टुकड़े मनमानी

सभापति ने जलवायु परिवर्तन को बड़ी समस्या बताया

इससे पहले सीएम नीतीश कुमार विधान परिषद पहुंचे और सदन में अपनी उपस्थिति दर्ज की। सभापति हारुण रशीद ने सदन को संबोधित करते हुए जलवायु की समस्या को गंभीर समस्या बताया और सरकार द्वारा चलाये गए जल जीवन हरियाली योजना की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह योजना बिहार ही नहीं, दूसरे राज्यों के लिए भी मिसाल साबित होगी।

विस में द्वितीय अनुपूरक बजट पेश, शिक्षकों के वेतन को 175 करोड़

सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

28 नवंबर तक चलने वाले इस सत्र में पांच बैठकें निर्धारित की गई हैं। पटना में जलजमाव की त्रासदी के बाद यह पहला सत्र है। ऐसे में विपक्ष इसे बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में है। साथ ही बिगड़ती कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी आदि मुद्दे पर भी विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here