JNU ब्रांड ‘टुकड़े-टुकड़े’ वाले शार्जिल की लास्ट लोकेशन पटना में
पटना : भारत को टुकड़ों में बांटने के लिए असम को देश से काट देने की धमकी देने वाला JNU ब्रांड शार्जिल इमाम की तलाश में देशभर में छापेमारी जारी है। शर्जिल बिहार के जहानाबाद जिलांतर्गत काको का रहने वाला है और उसकी लास्ट लोकेशन कल रविवार की देर शाम तक राजधानी पटना की थी। शार्जिल के पिता मरहूम अकबर इमाम के बारे में भी चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि वह जेडीयू का नेता रह चुका है।
जहानाबाद का रहने वाला है शाहीन बाग का शातिर
दिल्ली में शाहीन बाग प्रोटेस्ट का कथित आयोजक शार्जिल इमाम का हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह असम समेत पूरे उत्तर-पूर्व भारत को शेष भारत से काटने की बात करता है। वीडियो वायरल होने के बाद शर्जिल इमाम पर कई राज्यों में केस दर्ज किया गया।
पिता लड़ चुका है चुनाव, भारत को तोड़ने की धमकी
शार्जिल पर आपराधिक साजिश, राष्ट्रद्रोह और धर्म के आधार पर समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप लगे हैं। इसके बाद से ही बिहार समेत कई राज्यों की पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। वीडियो वायरल होने के बाद शर्जिल को जहानाबाद में भी देखा गया। दिल्ली पुलिस के अनुसार रविवार को उसका लास्ट लोकेशन पटना में पाया गया है।
जहानाबाद में काको के रहने वाले शर्जिल के पिता अकबर इमाम एक बार जेडीयू के टिकट पर जहानाबाद से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। शर्जिल का एक छोटा भाई भी है जो फिलहाल जहानाबाद से पूर्व सांसद अरुण कुमार के साथ रहता है।