उतर प्रदेश : देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। सम्पूर्ण भारत में अब तक 8,356 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है। वहीं इस वायरस से अब तक भारत में 273 मामले सामने आ चुके है। हालांकि भारत में इसका इलाज भी तेजी से हो रहा है। भारत में अब तक 715 कोरोना पॉजिटिव लोगों ने इसका इलाज के बाद इस वायरस पर जीत हासिल कर लिया है। भारत में अभी सक्रिय मामले 7367 हैं।
मालूम हो की भारत में इस वायरस का सबसे अधिक खतरा महाराष्ट में है। महाराष्ट में अब तक 1574 सक्रिय मामले हैं।जबकि महाराष्ट में इस वायरस से 110 लोगों की मौत भी हो चुकी है। भारत में इस वायरस को काम करने के लिए 21 दिन का लॉक डाउन लगाया गया है। इस लॉक डाउन का आज 19 दिन हो चुके है और जिस रफ़्तार से कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है इसको देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है की लॉक डाउन बढ़या जा सकता है। इन सब के दौरान उतर प्रदेश में विदेशी तबलीगी जमातियों को पासपोर्ट और वीजा नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है और उन्हें जेल भेज दिया गया है।
ताज और कुरैश मस्जिद में छिपे थे जमाती
देश में तबलीगी जमात के कई लोग भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं अब तबलीगी जमात के लोगों पर एक्शन भी लिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में तबलीगी जमात के लोगों पर कार्रवाई की गई है। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिला में इंडोनेशिया और थाइलैंड मूल के 17 विदेशी जमातियों को क्वारनटीन खत्म होते ही जेल भेज दिया गया। बहराइच पुलिस ने शहर की ताज और कुरैश मस्जिद से इंडोनेशिया और थाइलैंड के 17 विदेशियों समेत 21 तबलीगी जमातियों को पकड़ा था।
पासपोर्ट नियमों का किया उल्लंघन
इन 17 विदेशियों समेत 21 तबलीगी जमातियों को क्वारनटीन खत्म होते ही जिला मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। इनमे से 17 विदेशी जमातियों को वीजा और पासपोर्ट नियमों के उल्लंघन का दोषी मानते हुए जेल भेज दिया गया। इससे पहले इन सभी को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए क्वारनटीन किया गया था। उसके बाद इन लोगों कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच करवाई गयी थी जहां इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।