जिंदा जलाई गई लड़की की मौत पर मुजफ्फरपुर में फूटा लोगों का गुस्सा

0

भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने भांजी लाठियां

डीएसपी का बॉडीगार्ड हुआ घायल

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में जिंदा जलाई गई लड़की की इलाज के दौरान पटना के अस्पताल में मौत हो गई। जिसके बाद मुजफ्फरपुर के लोगों को गुस्सा फूट पड़ा। लड़की की मौत से भड़के लोगों ने सड़क जाम करके हंगामा और प्रदर्शन किया। लड़की की मौत की खबर मिलते ही सामाजिक संगठनों के साथ आम लोगों ने बैरिया, चांदनी चौक, भगवानपुर जैसे कई प्रमुख चौराहों को जाम कर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर बवाल काटा। गुस्साई भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़़ी। लोगों को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा।

आपको बता दें कि अहियापुर में जिंदा जलाई गई पीड़िता की मौत सोमवार की रात पटना के अपोलो हॉस्पिटल में हो गई। 10 दिसंबर से उसका इलाज पटना के हॉस्पिटल में चल रहा था। अपनी अंतिम सांस लेने से पहले दोषी के लिए फांसी की मांग की पीड़िता ने कहा कि उसे जिंदा जलाने वाले दरिंदे राजा को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। 95 फ़ीसदी जल चुकी पीड़िता का इलाज पटना के हॉस्पिटल में लगातार चल रहा था लेकिन आखिरकार उसकी मौत हो गई।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here