Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

झूठ अलर्ट : चप्पल/लुंगी पहन गाड़ी चलाई तो नहीं कटेगा चालान

पटना : बिहार की राजधानी पटना समेत देशभर में वाहनों की चेकिंग और चालान को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। नए मोटर व्हीकल कानून लागू होने के बाद पटना में ताबड़तोड़ चालान काटे जा रहे हैं। इस दौरान यह सूचना आम अवाम की जुबां पर तैर रही है कि यदि चप्पल पहनकर या फिर आधी बांह की शर्ट या लुंगी—बनियान पहनकर आप गाड़ी चलाते हैं तो आपका चालाना काट दिया जाएगा। अब इसपर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोगों को सतर्क करते हुए ट्वीट किया है कि ऐसा कुछ नहीं है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया सावधान

श्री गडकरी ने बताया है कि यदि आप चप्पल पहनकर, आधी बांह की शर्ट या लुंगी—बनियान में गाड़ी चलाते हैं तो आपका चालान नहीं काटा जा सकता। ऐसा कोई कानूनी प्रावधान नहीं है। गडकरी के ऑफिस ट्विटर अकाउंट में लिखा गया है कि ‘अफवाहों से सावधान…! नए मोटर व्हीकल एक्ट में आधी बांह की शर्ट पहनकर गाड़ी चलाने और लुंगी—बनियान में गाड़ी चलाने पर चालान काटने का प्रावधान नहीं है’।

ट्वीट में यह भी कहा गया है ​कि गाड़ी में एक्स्ट्रा बल्ब नहीं रखने, गाड़ी का शीशा गंदा होने और चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने पर भी चलान काटने का कोई कानून नहीं है। गडकरी ने यह भी आह्वान किया कि लोगों की जिंदगी से जुड़े इस गम्भीर मसले पर इस प्रकार गलत जानकारी फैलाकर लोगों में भ्रम पैदा करना ठीक नहीं।