Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

झारखंड रिजल्ट आते ही लालू हुए रेस, तेजस्वी-जगदानंद से की बात

पटना/रांची : झारखंड का रिजल्ट आते ही बिहार की राजनीति करवट लेने लगी है। जेएमएम को मिली कामयाबी तथा भाजपा की हार से बिहार में राजद की बांछें खिल उठी हैं। प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह का दावा है कि राजद की शक्तियों ने उसे ताकत दी है और रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद यादव ने जेएमएम को मार्गदर्शन दिया है। हालांकि इस तथ्य को हेमंत सोरेन ने भी स्वीकार करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव का आशीर्वाद उन्हें मिला है।

नीतीश और पासवान झारखंड में फुस्स, 1 फीसदी वोट भी नसीब नहीं

राजद की बांछें खिलीं, बिहार में हलचल तेज

राजद ने आज आपात बैठक कर अपने कार्यकर्ताओं को कहा है कि वह बूथों और अपने क्षेत्रों में अभियान तेज कर दे। जानकारी मिली है कि लालू प्रसाद ने भी बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदा बाबू तथा अपने पुत्र तेजस्वी प्रसाद को कुछ खास दिशा निर्देश दिए। रिम्स में सीबीआई कस्टडी में रह रहे लालू प्रसाद यादव ने आज चुनाव नतीजे देखने के बाद बिहार में बातचीत करने की अनुमति मांगी। अनुमति मिलते सबसे पहले उन्होंने तेजस्वी से और फिर जगदा बाबू से बातचीत की।

Image result for हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने कहा-लालू का मिला आशीर्वाद

सूत्रों ने बताया कि आज सुबह से ही लालू कुछ अधिक स्वस्थ दिखे। अपने वार्ड में चहलकदमी करते रहे और परिणाम आते ही बिहार की लाईन पर आ गये।

सूत्रों ने बताया कि शीध्र ही बिहार राजद के कुछ नीतिकार रांची उनसे मिलने जांएंगे।

उम्मीद की जा रही है कि निकट भविष्य में ही बिहार राजद की बैठक आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए होगी। बैठक में चुनावी रणनीति भी बनायी जाएगी। बैठक को लीड लगदा बाबू और तेजस्वी संयुक्त रूप से करेंगे। अभी बैठक की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।