Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured झारखण्ड

झारखंड में 96 पुलिसकर्मी पाए गए कोरोना संक्रमित

रांची : राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफ़ा हो रहा है, संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ ही पुलिस व अधिकारी भी इसके जद में आ रहे है। बुधवार तक राज्‍य में कुल 96 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें पुलिस उपाधीक्षक स्तर के 01 पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक स्तर के 02 पदाधिकारी, पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के 06 पदाधिकारी, सहायक अवर निरीक्षक के स्तर के 19 पदाधिकारी, हवलदार-11, आरक्षी/चालक-47, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी-03 एवं गृहरक्षक-07, (कुल-96) संक्रमित हैं।

कोरोना संक्रमण के साथ-साथ स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है,पांच पुलिस पदाधिकारी/कर्मी स्वस्थ हो चुके हैं। हालात ऐसे हैं कि रोजाना कोरोना अपने नए कीर्तिमान बना रही है।झारखंड हाई कोर्ट की मुख्‍य न्‍यायाधीश के सचिव सह पीए सेक्शन के इंचार्ज अरुण वर्मा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पहले उनका सैंपल लिया गया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से आज और कल हाई कोर्ट के सभी कार्यालय के कामों को निलंबित कर दिया गया है। हाई कोर्ट के पूरे परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है।