झारखंड में वोटिंग शुरू : नक्सली विस्फोट और हिंसा, कांग्रेस प्रत्याशी ने लहराई पिस्टल ​

1
voting

रांची/पटना : झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए आज हो रहे मतदान के दौरान छिटपुट हिंसा की खबर है। नक्सल प्रभावित 6 जिलों की 13 विधानसभा सीटों पर आज दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। प्रथम चरण में नक्सल प्रभावित इलाकों के होने के कारण मतदान का समय 3 बजे तक रखा गया है। अभी तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार गुमला और डालटनगंज से हिंसक झड़प की खबर है। गुमला में नक्सलियों ने वोटिंग को बाधित करने के लिए लैंडमाइन विस्फोट किया तो डालटनगंज में कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा वोटिंग के दौरान पिस्टल लहराने की सूचना है।

पलामू में मतदान के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के समर्थकों के बीच झड़प हुई है। इस मामले को चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है और जांच का निर्देश दे दिया है। डाल्टनगंज सीट से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी ने पिस्टल लहराई है। इसके बाद नाराज लोग उग्र हो गए और कांग्रेस प्रत्याशी पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। कांग्रेस प्रत्याशी का कहना है कि उन्होंने आत्मरक्षा में पिस्टल निकाली थी।

swatva

Image result for डालटनगंज में कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा वोटिंग के दौरान पिस्टल लहराने"

मिली जानकारी के अनुसार 11 बजे तक चतरा में 29. 32 प्रतिशत, लोहरदगा में 21.27 फीसदी, मनिका में 22.17 फीसदी, लातेहार में 27 फीसदी, पांकी में 26.5 फीसदी, डाल्टेनगंज में 27.9 प्रतिशत, बिश्रामपुर में 7.2 प्रतिशत छतरपुर में 28.2 प्रतिशत मतदान हुआ है. हुसैनाबाद में 28.2 प्रतिशत, गढ़वा में 27.4 प्रतिशत, भवनाथपुर में 30.38 प्रतिशत विशुनपुर में 29.51 और गुमला में 30.48 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड अंतर्गत घाघरा से कठठोकवा जाने वाले पुल को नक्सलियों ने बम से उड़ा दिया है। माना जा रहा कि लोगों में भय बनाने के मकसद से नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया। अपर पुलिस महानिदेशक एवं झारखंड चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के नोडल अधिकारी मुरारीलाल मीणा ने बताया कि हताश नक्सलियों ने मतदाताओं में भय पैदा करने के लिए बिशुनपुर के बानालाट और वीरानपुर के बीच जंगल में एक पुलिया के निकट यह विस्फोट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here