Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured झारखण्ड

झारखंड के केड़ाबेड़ा जंगल में हुए पुलिस व नक्सली मुठभेड़, एक गिरफ़्तार

  • भारी मात्रा में जिंदा कारतूस व हथियार बरामद

रांची : चाईबासा, पश्चिमी सिंहभूम के पोड़ाहट जंगलों में एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ़्तार कर लिया है। सोनुआ थाना क्षेत्र के ग्राम उदलकम-बोबोंगा के केड़ाबेड़ा जंगल के पहाड़ी क्षेत्र में सोमवार को पुलिस व पीएलएफआई नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौरान दोनो ओर से फायरिंग हुई। लेकिन हरबार की तरह इस बार भी पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले।

इधर पुलिस की सक्रियता नें इस बार पीएलएफआई के तीन हथियार के साथ भारी मात्रा में सामान बरामद करने व एक उग्रवादी को गिरफ्तार करने में सफल रही। ज्ञात हो की चाईबासा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में पीएलएफआई नक्सली संगठन के मुखिया क्षेत्र में अपने साथियों के साथ बैठक करने वाले है। इसी सुचना के आधार पर चाईबासा पुलिस एवं सीआरपीएफ 60 BN की संयुक्त टीम के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया।

सर्च अभियान के दौरान शाम लगभग पांच बजे प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक नक्सली को पकड़ने में सफलता पाई है।साथ ही उसके पास से तीन हथियार, मैगजीन, जिंदा राउण्ड, खोखा, आठ पिठु बैग, सोलर लाईट, चाटाई, मोबाईल फोन, चार्जर, वर्दी, नक्सली द्वारा लेवी वसूली किए जाने वाले पर्ची सहित दैनिक उपयोग के काफी सामान बरामद हुए हैं।

इस सर्च अभियान दल में शामिल बल राजु डी नायक, 2 1/ सी 60 बीएन सीआरपीएफ, प्रणव आनन्द झा, अपर पुलिस अधीक्षक बिरेन्द्र कुमार, सहायक समादेष्टा सीआरपीएफ 60 बीएन क्यूएटी, पंकज राय, सहायक समादेष्टा सीआरपीएफ 60 बीएन ऍफ़ – COY 5.कुलदीप कुमार, थाना प्रभारी सोनुआ थाना व सशस्त्र बलसोनुआ के जंगलों में पुलिस के जवान बल शामिल थे।