Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured झारखण्ड

झारखंड : 5 आइपीएस का तबादला, अनिल पालटा सीआइडी व आरके मल्लिक बने स्पेशल ब्रांच के एडीजी

रांची : राज्य सरकार ने प्रदेश के पांच आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इससे सम्बन्ध में एक अधिसूचना शनिवार को जारी की गई। जारी अधिसूचना के अनुसार अनिल पाल्टा को सीआइडी व आरके मल्लिक को विशेष शाखा का नया एडीजी बनाया गया है। गुमला के एसपी का भी तबादला हो गया।

जेपीएचसीएल रांची के प्रबंध निदेशक अनिल पालटा को अपर पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है। पलटा को इसके अतिरिक्त ट्रेनिंग का भी प्रभार दिया गया है। विशेष शाखा अपर पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह को अगले आदेश तक संचार एवं तकनीकी सेवाएं का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है।

कौन कहां गए

● अजय कुमार सिंह : एडीजी विशेष शाखा से एडीजी संचार एवं तकनीकी सेवा झारखंड
● अनिल पाल्टा : प्रबंध निदेशक झारखंड पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन लिमिटेड व एडीजी प्रशिक्षण से एडीजी सीआइडी। ये एडीजी प्रशिक्षण के भी प्रभार में रहेंगे
● आरके मल्लिक : एडीजी पुलिस आधुनिकीकरण से एडीजी विशेष शाखा
● अंजनी कुमार झा : एसपी गुमला व समादेष्टा आइआरबी-5 से एसपी सीआइडी

  • हृदीप पी. जनार्दनन : एसपी सीआइडी से एसपी गुमला। इन्हें आइआरबी-5 के समादेष्टा का भी अतिरिक्त प्रभार