जहानाबाद में सुरेंद्र यादव व सारण में ससुर की चुनावी कब्र खोदेंगे तेजप्रताप!
पटना : सीट बंटवारे को लेकर उठ रहे विवाद से लालू परिवार भी अछूता नहीं रहा। लालू परिवार में भी दरार के संकेत सामने आ गए हैं। दरअसल लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने जहानाबाद से चंद्रप्रकाश को निर्दलीय नामांकन दाखिल करने के लिए कह दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि वे उन्हें सपोर्ट करेंगे और उनके नॉमिनेशन में वे खुद भी वहां जाएंगे।
बता दें कि आरजेडी ने जहानाबाद से सुरेन्द्र यादव को टिकट दिया है। सबसे खास बात यह है कि लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने खुद सुरेंद्र यादव को जहानाबाद से प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा की थी। दरअसल तेजस्वी यादव ने तेजप्रताप यादव द्वारा घोषित दो उम्मीदवारों में से एक को खारिज कर दिया और दूसरी सीट पर कोई नाम घोषित नहीं किया। साफ है कि तेजप्रताप यादव को आरजेडी में कोई भाव नहीं मिल रहा है और वे किनारे कर दिए गए हैं। इससे नाराज तेजप्रताप ने अलग राग अलापना शुरू कर दिया। तेजप्रताप शिवहर से अपने करीबी अंगेश सिंह को लड़ाना चाहते हैं। जबकि उन्होंने अपने ससुर और आरजेडी प्रत्याशी चंद्रिका राय की उम्मीदवारी का विरोध करने तक की धमकी दे डाली है। अफवाह तो यहां तक है कि खुद तेजप्रताप छपरा से सुसुर के विरुद्ध चुनाव लड़ेंगे। मालूम हो कि तेजप्रताप द्वारा अपनी पत्नी ऐश्वर्या के तलाक देने की अर्जी कोर्ट में देने के बाद दोनों परिवारों—लालू और चंद्रिका राय, के रिश्ते में खटास आ गयी है।