नवादा : लोकसभा चुनाव में जीतने के बाद लोजपा प्रत्याशी चंदन सिंह काफी गदगद नजर आए। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि यह जीत नवादा के युवाओं और नवादा वासियों की है। यह जीत एनडीए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान और बड़े भाई सूरजभान सिंह की जीत है।
उन्होंने कहा कि नवादा की समस्या अब हमारी समस्या होगी और इसे दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और उसे दूर करने के लिए काम करेंगे। प्राथमिकता की सवाल पुछंने पर उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जो प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता होगी, वही प्राथमिकता हमारी भी होगी। सबका साथ, सबका विकास संकल्प के साथ संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे। संसदीय क्षेत्र में जहां सड़कें नहीं बन सकीं, वहां सड़कें बनाई जाएगी। जल संकट से निजात दिलाया जाएगा। लोगों को पानी की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। वारिसलीगंज में बंद पड़े चीनी मिल के मुद्दे पर नवनिर्वाचित सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मिलकर इसे चालू कराने का प्रयास करेंगे। पीएम-सीएम को पत्र भी लिखेंगे।
उन्होंने अपनी जीत पर नवादा वासियों के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि जिस अपेक्षा से लोगों ने उन्हें चुना है, उस अपेक्षा पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। सब लोग मिलजुल कर नवादा को विकास की राह पर ले जाएंगे।