जीत का मंत्र देने कल पटना आएंगे नड्डा

0

साल के अंत तक संभावित विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की सभी राजनीतिक पार्टियां अपने तरीके से चुनाव अभियान में जुट गई है। सभी पार्टियां अपनी सियासी पकड़ बनाने में जुट गई है। इसी सिलसिले में 22 फ़रवरी को भाजपा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एकदिवसीय दौरे पर सियासत की राजधानी बिहार के पटना पहुँच रहे हैं।

अध्यक्ष के आगमन को लेकर भाजपा मुख्यालय के साथ-साथ पूरे वीरचंद पटेल पथ को पोस्टरों से भगवामय कर दिया गया है। एकदिवसीय दौरे पर पटना आ रहे जे पी नड्डा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलेंगे। साथ ही 11 जिलों नवगछिया, भागलपुर, सीवान, गोपालगंज, अरवल, औरंगाबाद, सासाराम, समस्तीपुर, लखीसराय, सहरसा व शिवहर में बन चुके पार्टी कार्यालय का उद्घाटन पटना से ही करेंगे। उसके बाद पार्टी के नेताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा भी करेंगे। नड्डा के आगमन को लेकर पार्टी के नेताओं के द्वारा जमकर तैयारी देखने को मिल रही है।

swatva

दरअसल भाजपा अध्यक्ष का यह दौरा कार्यालय के उद्धघाटन से ज्यादा महत्वपूर्ण इसलिए है, क्योंकि हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने जब से लिट्टी-चोखा खाए हैं उसके बाद से बिहार विधानसभा का चुनाव ट्रेंड करने लगा है। इसी राजनीतिक लड़ाई को धार देने के लिए नड्डा बिहार दौरे पर आ रहे हैं। साथ ही बिहार प्रदेश के नवगठित टीम को भी हरी झंडी देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here