जदयू की चेतावनी, कहा : नीतीश कुमार पर अंगुली उठायी तो अंगुली सलामत नहीं रहने देंगे 

0

पटना : बिहार एनडीए में मचा घमासान धीरे धीरे तूफान का रूप लेता दिख रहा है। अब एनडीए में शामिल जदयू के तरफ से भाजपा को खुली चुनौती दी गई है। जदयू ने कहा कि अगर कोई नीतीश कुमार पर अंगुली उठायी तो अंगुली को सलामत नहीं रहने देंगे।

बर्दाश्त की सीमा पार होती जा रही

बिहार जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के नेता नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं औऱ बीजेपी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। ऐसे में अब हमारे बर्दाश्त की सीमा पार होती जा रही है। अब अगर भाजपा ने अपने नेताओं की बयानबाजी पर रोक नहीं लगायी तो ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे मुंह में भी जुबान है औऱ हमको भी बोलने आता है।

swatva

हम चुप बैठे हैं तो उसे हमारी कमजोरी नहीं समझे

उन्होंने कहा कि भाजपा को समझ लेना चाहिये कि अगर नीतीश कुमार पर अंगुली उठायी तो अंगुली सलामत नहीं रहने देंगे हम चुप बैठे हैं तो उसे हमारी कमजोरी नहीं समझना चाहिये। हम भी जवाब देना जानते हैं। नीतीश कुमार के बारे में कोई बयानबाजी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री

दरअसल, एनडीए के बीच घमासान का मुख्य वजह भाजपा के एमएलसी टुन्नाजी पांडेय का बयान है। टुन्नाजी पांडेय ने कहा था कि नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं। उन्हें जनता ने वोट नहीं दिया है। वोट तो तेजस्वी यादव को मिला था लेकिन जनादेश की चोरी करके नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बन गये हैं। टुन्ना जी पांडेय ने कहा कि नीतीश कुमार को तो जेल में रहना चाहिये था।

वहीं इनके बयान से नाराज जदयू नेता ने कहा कि भाजपा बताए कि टुन्ना जी पांडेय के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की है। जदयू ने कहा कि पूरे चुनाव में टुन्नाजी पांडेय ने एनडीए के खिलाफ अभियान चलाया। चुनाव के बाद वे नीतीश कुमार के खिलाफ उल्टा सीधा बयानबाजी कर रहे हैं। संजय सिंह ने कहा कि आखिरकार बीजेपी टुन्नाजी पांडेय के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। इससे कई तरह की चर्चायें हो रही हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टुन्नाजी पांडेय शऱाब के कारोबारी थे। बिहार में शराब बंद होने के बाद वे नीतीश कुमार पर बौखलाये हैं। इसलिए भी वे नीतीश कुमार के खिलाफ बयान दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here