JDU का नया प्लान, जनसंवाद संपर्क अभियान के तहत जनता जानेगी CM नीतीश की उपलब्धि
पटना : बिहार की सत्तारूढ़ दल जदयू ने अब अपने सर्वमान्य नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए कामों के प्रचार – प्रसार करने को लेकर एक नई योजना बनाई गई। जदयू के तरफ से इसे जनसंवाद संपर्क अभियान की संज्ञा दी गई है। इसको लेकर पार्टी ने नई टीम भी तैयार कर ली है।
इस जनसंवाद संपर्क अभियान को लेकर पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने तीन टीमों का गठन भी कर लिया है। जिसमें दो टीमों का एलान कर दिया है। उमेश कुशवाहा ने उतर बिहार और दक्षिण बिहार के लिए टीम का एलान किया है। इसको लेकर पार्टी ने सभी सांसदों, विधायकों और विधान पार्षदों को टास्क दिया गया है।
तीन टीमों में पार्टी के 20 विधायकों, सांसदों और विधान पार्षदों को जिम्मेवारी
जानकारी हो कि, जदयू ने पूरे बिहार में जनसंपर्क संवाद कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया है। इसके लिए तीन टीमों का गठन किया गया है, जो विभिन्न जिलों का दौरा कर पार्टी के विजन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संकल्पों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सघन जनसंपर्क अभियान चलाएंगी। तीन टीमों में पार्टी के 20 विधायकों, सांसदों और विधान पार्षदों को जिम्मेवारी दी गई है, जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुचाएंगे।
इसको लेकर जो टीम बनाई गई है उसके अनुसार पहली टीम में पार्टी के सात नेताओं को टास्क दिया गया है। ये नेता मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, रोहतास, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, अरवल और कैमूर में जनसंपर्क अभियान चलाएंगे। जबकि दूसरी टीम में भी सात नेताओं की जिम्मेवारी तय कि गई है, जो बांका, भागलपुर, नवगछिया, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, बाढ़, नवादा, नालंदा, औरंगाबाद, गया, पूर्णिया और कटिहार का दौरा कर मुख्यमंत्री के काम को लोगों तक पहुंचाएंगे।
वहीं तीसरी टीम में 6 नेताओं को जिम्मेवारी दी गई है, जो सारण,सीवान, गोपालगंज, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, बेगूसराय, खगड़िया, अररिया, किशनगंज, पू.चंपारण, प.चंपारण और बगहा में मुख्यमंत्री की उपलब्धियों और जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।