Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश राजपाट

RCP के भविष्य का फैसला जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह करेंगे- विजेंद्र यादव

पटना : मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा और ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रभार देने के बाद जदयू नेता आरसीपी सिंह के पटना आने की चर्चा तेज है। दरअसल, मंत्रियों के जनता दरबार कार्यक्रम में जदयू के वरिष्ठ नेता विजेंद्र यादव ने आरसीपी सिंह से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आरसीपी सिंह को भविष्य में क्या जिम्मेदारी दी जाएगी, यह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह तय करेंगे।

विदित हो कि राज्यसभा का कार्यकाल पूरा होने से एक दिन पूर्व जदयू नेता आरसीपी सिंह ने मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद सिंह के इस्तीफे को स्वीकार करते हुए इस्पात मंत्रालय की जिम्मेदारी ज्योतिरादित्य सिंधिया को सौंपी गई।

जदयू द्वारा आरसीपी सिंह को राज्यसभा नहीं भेजे जाने के बाद भी यह चर्चा थी कि उन्हें मंत्रिमंडल में रखा जा सकता है। इसे लेकर आरसीपी सिंह के समर्थक यह कह रहे थे कि हमारे नेता (आरसीपी सिंह) को राष्ट्रपति द्वारा सदन के लिए मनोनीत किये जा सकते हैं। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और उन्हें इस्तीफा देना पड़ा।

बहरहाल, यह चर्चा आम थी कि ललन सिंह आरसीपी सिंह को राजनीतिक हैसियत दिखाना चाहते थे। क्योंकि, कथित रूप से चर्चाओं के मुताबिक आरसीपी सिंह नीतीश कुमार के सहमति के बगैर मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हो गए थे।