Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

29 अगस्त को JDU के राष्ट्रीय परिषद की बैठक, कुशवाहा के मौजूदगी पर संशय

पटना : बिहार में नीतिश कुमार पावर में हैं।लेकिन उनकी ही पार्टी में चल रहा पावर गेम में पार्टी धीरे धीरे दो गुटों में बंटती हुई नजर आ रही है। इसी बीच अब जदयू अगले सप्ताह जनता दल यूनाइटेड के नेशनल काउंसिल की बैठक आयोजित करने वाली है। मालूम हो कि ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद यह पहला मौक़ा होगा जब पार्टी के तीन बड़े नेता एक साथ एक कार्यक्रम में दिखेंगे।

दरअसल, राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह भी शामिल होंगे। साथ ही पहला मौका होगा जब जदयू में अगड़े वर्ग के नेता के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद राष्ट्रीय परिषद की बैठक में तीनों नेता एक साथ नजर आएंगे।

जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने बताया कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक से पहले राष्ट्रीय पदाधिकारियों की मीटिंग होगी। यह मीटिंग एक दिन पहले 28 अगस्त को शाम 4 बजे जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में होगी। इसके एक दिन बाद 29 अगस्त को जदयू के प्रदेश कार्यालय में स्थित कर्पूरी सभागार में राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी।

जानकारी के अनुसार पार्टी के इस अहम बैठक में कई फैसलों पर मुहर लगेगी। 31 जुलाई को दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए फैसलों पर भी मुहर लगेगी। लेकिन इस बैठक में राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के शामिल होने या नहीं होने को लेकर अब तक कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।